भारी बारिश को लेकर सीएम धामी सतर्क, अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी टीम सहित सक्रिय रूप से फील्ड में मौजूद रहें और वर्षा जनित समस्याओं पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कहीं सड़कों, पेयजल आपूर्ति या बिजली व्यवस्था में बाधा आती है, तो उसे प्राथमिकता पर दुरुस्त किया जाए। ग्रामीण इलाकों में संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया।

उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों की फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र आकलन किया जाए और जलभराव की आशंकाओं से निपटने के लिए पहले से तैयारी रखी जाए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने राशन कार्ड, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं में फर्जीवाड़े के मामलों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में उन्होंने सभी जिलों में अस्पतालों की नियमित निगरानी, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सतत नजर रखने और सरकारी योजनाओं की प्रभावी समीक्षा पर जोर दिया। ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियानों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यालयों में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here