ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर घट्टूघाड के समीप सोमवार सुबह बारिश के दौरान एक कार पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्य से कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए।
थाना लक्ष्मण झूला के प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण नीलकंठ मार्ग पर जगह-जगह पत्थर गिरने की घटनाएं हो रही हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने मार्ग पर लगभग डेढ़ घंटे तक यातायात को रोक दिया था। इस अवधि में दो से तीन अन्य वाहन भी चपेट में आए, जिन पर छोटे-बड़े पत्थर गिरे, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और मार्ग को सुचारू रूप से खोलने के प्रयासों में जुट गईं।