मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर राष्ट्रवादी विचारधारा को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मालेगांव विस्फोट मामले में निर्दोषों को फंसाया गया, जबकि आतंकवादियों को बचाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि अब वही लोग देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं।
मुख्यमंत्री सोमवार को मेरठ में 2,517 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना ‘अटल शताब्दी’ का भूमि पूजन करने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “क्या कांग्रेस देश से अपने पुराने पापों के लिए माफी मांगेगी?”
सीएम योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस की राजनीति जातिवाद, दंगों और माफियावाद तक ही सीमित रही है, जबकि भाजपा की सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरठ में शुरू की गई टाउनशिप परियोजना से शहर को आवास, उद्योग और शिक्षा का नया केंद्र बनाया जाएगा।
परियोजना में आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक सुविधाओं के साथ स्कूल, तकनीकी संस्थान और मेडिकल कॉलेज शामिल होंगे। सीएम ने कहा कि यह योजना मेरठ की तस्वीर बदलने वाली है और रैपिड रेल जैसे आधुनिक संपर्क साधनों से जुड़ाव इसे और प्रभावशाली बनाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमियों को 29 करोड़ रुपये के ऋण और 881 स्वयं सहायता समूहों को 64 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित की। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चाबियां सौंपी गईं और उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया।
मेरठ की बदलती छवि पर बोलते हुए योगी ने कहा कि एक समय था जब मेरठ की पहचान चोरी के पुर्जों के बाजार ‘सोतीगंज’ से होती थी, लेकिन आज यह रैपिड रेल, 12-लेन एक्सप्रेसवे और ओडीओपी योजना के तहत स्पोर्ट्स सामान के लिए अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुका है।
सीएम ने जानकारी दी कि मेरठ में देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद के नाम पर बन रही है और मेरठ-प्रयागराज एक्सप्रेसवे इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा, जिससे लखनऊ की दूरी छह घंटे में तय की जा सकेगी। इसके साथ ही इनर रिंग रोड और सर्किट हाउस के पुनर्निर्माण की भी घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास और राष्ट्रवाद के लिए प्रतिबद्ध है और बिना भेदभाव के हर वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता दे रही है।