छात्रों की पढ़ाई को मिलेगा सहारा, एनसीईआरटी ने लॉन्च किए फ्री ऑनलाइन कोर्स

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं। इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई में आने वाली कठिनाइयों से निपटने में मदद करना है। कोर्स के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।

SWAYAM पोर्टल पर उपलब्ध हैं कोर्स
ये कोर्स SWAYAM नामक राष्ट्रीय ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आरंभ किए गए ये Massive Open Online Courses (MOOCs) पूरी तरह मुफ्त हैं। छात्र इन्हें मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

पाठ्यक्रम की विशेषताएं
प्रत्येक विषय के लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए वीडियो लेक्चर, अध्ययन सामग्री और स्वयं मूल्यांकन के लिए क्विज़ एवं टेस्ट कोर्स का हिस्सा होंगे। छात्रों की सहायता के लिए एक्सपर्ट गाइडेंस भी उपलब्ध रहेगा। साथ ही, सभी पाठ्य सामग्री 24×7 पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन
छात्रों को SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in पर जाकर लॉगइन आईडी बनानी होगी और वांछित कोर्स का चयन कर नामांकन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 सितंबर है।

परीक्षा और सर्टिफिकेट
जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे 7 से 9 सितंबर के बीच इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। परीक्षा 10 से 15 सितंबर तक आयोजित होगी। हालांकि, परीक्षा अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसमें भाग लेने वाले छात्रों को सफल होने पर प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। सभी कोर्स 15 सितंबर को समाप्त होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here