राज्यमंत्री दिनेश खटीक से मिलने उनके आवास पहुंचे सीएम योगी, हालचाल जाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार रात लगभग 8:35 बजे मेरठ के गंगानगर स्थित राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आवास पर पहुंचे। यह मुलाकात मंत्री की तबीयत जानने के लिए की गई, क्योंकि हाल ही में उनका ऑपरेशन हुआ था और वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

राज्यमंत्री का आवास राजेंद्रपुरम क्षेत्र में स्थित है। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनज़र इलाके में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। स्थानीय निवासियों और मीडियाकर्मियों को आवास के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई।

इससे पहले जलशक्ति और बाढ़ नियंत्रण विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक का स्वास्थ्य जानने के लिए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी उनके आवास पर पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 10 मिनट तक राज्यमंत्री के आवास पर रुके। इस दौरान दिनेश खटीक की बेटी ने उन्हें तिलक लगाकर स्वागत किया और बुके भेंट किया। मुख्यमंत्री को मां सरस्वती की मूर्ति भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, अजीत सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां से सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए, जहां वे रात विश्राम करेंगे। सर्किट हाउस की सुरक्षा भी पूरी तरह चाक-चौबंद रखी गई है और गेट पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here