मुजफ्फरनगर: अलग-अलग हादसों में करंट लगने से दो लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर, सोमवार। जिले में अलग-अलग इलाकों में करंट लगने की दो दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें एक कपड़ा व्यापारी और एक युवक की मौत हो गई। दोनों हादसों के बाद शोक की लहर फैल गई है, वहीं बिजली विभाग की लापरवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

पहली घटना कस्बे में उस समय हुई जब लोकेश गोयल उर्फ राजू (50 वर्ष), पुत्र पुरुषोत्तम, सोमवार सुबह बाइक से दूध लेने जा रहे थे। ठाकुरद्वारा मंदिर के पास सड़क पर पड़े बिजली के अर्थिंग तार की चपेट में आकर वह गिर पड़े और बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। सूचना पर थाना प्रभारी जयवीर सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से जानकारी ली। हालांकि शोकाकुल परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

दूसरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्वावाला में शाम के समय हुई। यहां अनीस नामक युवक घर पर बिजली का तार ठीक कर रहा था, तभी अचानक करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिवारजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया है।

इन दोनों घटनाओं ने नगरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और विद्युत विभाग से सुरक्षा मानकों को लेकर सख्ती बरतने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here