बिहार के जहानाबाद जिले में गंदगी, बदबू और सफाई व्यवस्था की बदहाली ने जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया. सोमवार को जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय जब काको नगर पंचायत के निरीक्षण पर पहुंचीं, तो हालात देख उनका गुस्सा फूट पड़ा. प्रभावित मोहल्लों में निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को लापरवाही के लिए जमकर फटकार लगाई।
डीएम कुरैशी मोहल्ला, मुसहरी टोला समेत आसपास के क्षेत्रों में पहुंचीं, जहां डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, गंदा पानी और खराब सफाई की वजह से कई लोग बीमार हो चुके हैं. निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि जिन नालों से गंदा पानी बह रहा है, वहीं पास से पेयजल की आपूर्ति भी की जा रही है. इस गंभीर चूक पर उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में लताड़ते हुए कहा कि यह पूरी तरह लापरवाही का नतीजा है और इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पूछा कि आखिर अब तक गंदगी और जलजमाव की समस्या का समाधान क्यों नहीं किया गया. स्थानीय लोगों ने भी मौके पर डीएम के सामने अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर उन्होंने त्वरित संज्ञान लिया और समाधान का भरोसा दिलाया।
इस दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डीएम की सख्ती और जिम्मेदार कार्यशैली की लोग सराहना कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि नगर पंचायत क्षेत्र में जल्द ही हालात सुधरेंगे और लोगों को राहत मिलेगी।