मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेड़ी गांव में एक इंजीनियर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की पहचान प्रवीन कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नोएडा की एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि रविवार को किसी बात को लेकर उसकी महिला मित्र से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद वह नोएडा से गांव सठेड़ी स्थित अपने घर पहुंच गया।
सूत्रों के अनुसार, प्रवीन के गांव पहुंचने के कुछ घंटे बाद महिला मित्र भी वहां आ गई। देर रात करीब एक बजे प्रवीन की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला मित्र उसे एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर हालत में अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की महिला मित्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि रात में दोनों मकान की छत से नीचे कमरे में सोने के लिए आए थे। उसी दौरान कमरे का पंखा अचानक बंद हो गया। प्रवीन उसे ठीक करने के लिए स्टूल पर चढ़ा, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
हालांकि, मृतक के परिजनों ने इस पूरे मामले को हत्या बताते हुए गहन जांच की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि प्रवीन की मौत सामान्य नहीं है और पूरे घटनाक्रम पर संदेह जताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।