ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को तख्तापलट की साजिश के आरोपों के चलते हाउस अरेस्ट किया गया है। उन पर यह आरोप है कि 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद उन्होंने सत्ता में बने रहने के लिए सैन्य हस्तक्षेप की योजना बनाई थी।
हाल ही में बोलसोनारो ने रियो डी जेनेरियो में अपने समर्थकों को संबोधित किया। यह संबोधन उनके बेटे और सीनेटर फ्लावियो बोलसोनारो के मोबाइल फोन के माध्यम से किया गया था।
कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, यात्रा पर रोक
ब्राजील की संघीय पुलिस के अनुसार, एक अदालत के निर्देश पर बोलसोनारो के ब्रासीलिया स्थित आवास पर छापेमारी की गई और उनका मोबाइल फोन जब्त किया गया। अब उन्हें ब्रासीलिया में ही नजरबंद रहना होगा और किसी भी प्रकार की यात्रा की अनुमति नहीं है।
अमेरिका ने जताई नाराज़गी
इस बीच, अमेरिका ने सोमवार को बोलसोनारो को हाउस अरेस्ट किए जाने के फैसले की आलोचना की है। वॉशिंगटन ने कहा कि तख्तापलट की कथित योजना के मुकदमे से पहले इस तरह की कार्रवाई चिंताजनक है।