फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर जारी विवाद के बीच इसके निर्माता अमित जानी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। यह बैठक सोमवार, 4 अगस्त को फिल्म की रिलीज से जुड़ी चिंताओं को लेकर हुई। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में जानी ने बताया कि यह दूसरी बार है जब उन्हें अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर चर्चा के लिए बुलाया गया।
निर्माता को सरकार से सकारात्मक रुख की उम्मीद
अमित जानी ने बताया कि पहले भी जब मौलाना अरशद मदनी और मोहम्मद जावेद की ओर से याचिकाएं दाखिल की गई थीं, तब भी उन्होंने सरकार से चर्चा की थी। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि सरकार इस पर सकारात्मक निर्णय लेगी और हमें फिल्म को रिलीज करने की अनुमति मिलेगी।” गौरतलब है कि यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या की घटना पर आधारित है, जो शुरुआत से ही विवादों में घिरी रही है।
क्या तय तारीख पर होगी फिल्म रिलीज?
निर्माता ने कहा कि उनकी टीम सरकार के निर्देशों का पालन करने को पूरी तरह तैयार है। उनके अनुसार, “सरकार द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार हमने फिल्म में कट भी जोड़ दिए हैं। हमें सरकार पर पूरा भरोसा है और हमने कोई आपत्ति नहीं जताई है। आपत्तियां केवल कुछ पक्षों की ओर से आ रही हैं।” उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज की निर्धारित तारीख 8 अगस्त 2025 है। “अगर हमें आगे बढ़ने की अनुमति मिलती है, तो फिल्म तय समय पर रिलीज की जाएगी,” जानी ने कहा।
सूचना मंत्री संग ‘क्लोज डोर’ बैठक में हुई अहम चर्चा
अमित जानी ने बताया कि उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री के साथ एक बंद कमरे में बैठक की, जिसमें सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 की धारा 6 पर आधारित चर्चा हुई। इस धारा के अंतर्गत सरकार को यह अधिकार प्राप्त है कि वह सेंसर बोर्ड द्वारा प्रमाणित फिल्म का प्रमाणन रद्द कर सकती है या उसके प्रदर्शन पर रोक लगा सकती है। जानी ने बताया कि उन्होंने सरकार को अपना पक्ष स्पष्ट रूप से रखा है।
सरकार ने लिया 6 कट वाले आदेश को वापस, फिर होगी सुनवाई
इस बीच, केंद्र सरकार ने फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर लगाए गए छह कट के आदेश को फिलहाल वापस ले लिया है। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह सभी संबंधित पक्षों की दोबारा सुनवाई करेगा और उसके बाद संशोधित आदेश जारी किया जाएगा।