महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी तय, केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी

केंद्र सरकार दीपावली से पहले अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दे सकती है। जुलाई से दिसंबर 2025 की अवधि के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में करीब 3 प्रतिशत की संभावित बढ़ोतरी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वर्तमान में यह दर 55% है, जो बढ़कर 58% तक पहुंच सकती है।

पहले की तुलना में अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार DA में ज्यादा इजाफा किए जाने की संभावना है, क्योंकि जनवरी 2025 में सिर्फ 2% की वृद्धि की गई थी, जिससे सरकारी कर्मियों के बीच असंतोष देखा गया था।

CPI-IW इंडेक्स से मिले संकेत

औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW), जो DA तय करने का आधार होता है, उसके अनुसार जून 2025 का आंकड़ा एक अंक बढ़कर 145 पर पहुंचा है। जुलाई 2024 से जून 2025 तक के 12 महीनों का औसत इंडेक्स 143.6 रहा है, जो DA में 3% तक की वृद्धि का संकेत देता है। आमतौर पर सरकार अक्टूबर या नवंबर में इसकी घोषणा करती है, ताकि कर्मचारियों को दिवाली से पहले इसका लाभ मिल सके।

वेतन पर कितना असर पड़ेगा?

अगर DA में 3% की बढ़ोतरी होती है और किसी कर्मचारी का मूल वेतन ₹40,000 है, तो वर्तमान 55% की दर से उसे ₹22,000 DA मिलता है। 58% होने पर यह बढ़कर ₹23,200 हो जाएगा यानी ₹1,200 मासिक वेतन में बढ़ोतरी होगी। DA बढ़ने से यात्रा भत्ता (TA), मकान किराया भत्ता (HRA) समेत अन्य संबंधित भत्तों में भी बढ़ोतरी होती है, जिससे कुल आय पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

पिछली वृद्धि से रही थी नाराजगी

जनवरी में की गई महज 2% की वृद्धि को पिछले सात वर्षों में सबसे कम बताया गया, जबकि आमतौर पर सरकार 4% या अधिक की वृद्धि करती रही है। इसी वजह से इस बार कर्मचारी और पेंशनर्स बेहतर बढ़ोतरी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

त्योहारों पर राहत और अर्थव्यवस्था को बल

विशेषज्ञों का मानना है कि CPI-IW के हालिया आंकड़े मौजूदा महंगाई दर के आधार पर 3% DA वृद्धि को जायज़ ठहराते हैं। यह निर्णय न सिर्फ कर्मचारियों की जेब में राहत देगा, बल्कि त्योहारी सीज़न में खपत और मांग में भी इजाफा करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here