पटना में भीषण सड़क हादसा: हाईवा की टक्कर से दो कांवरियों की मौत, दो गंभीर

बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो कांवरियों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बैरिया बस स्टैंड के समीप हुआ, जब चारों कांवरिए बाइक से गंगाजल लेने गायघाट की ओर जा रहे थे।

मृतकों की पहचान चिपुरा कला गांव (गौरीचक थाना क्षेत्र) निवासी नीरज कुमार (20), पुत्र सुनील राय, और बबलू कुमार (23), पुत्र पप्पू सिंह के रूप में हुई है। दोनों युवक सावन की कांवड़ यात्रा के लिए बाइक पर निकले थे। बैरिया बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में साथ सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद लोगों का आक्रोश, सड़क जाम और आगजनी

घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। गुस्साए लोगों ने पटना-मसौढ़ी मुख्य मार्ग को बैरिया मोड़ के पास जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। सड़क जाम से लगभग डेढ़ किलोमीटर तक यातायात प्रभावित रहा।

स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए गोपालपुर, गौरीचक, परसा बाजार और रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया। गोपालपुर थानाध्यक्ष चंदन ठाकुर ने हादसे में दो कांवरियों की मौत की पुष्टि की है।

हाईवा जब्त, चालक फरार

पुलिस ने दुर्घटना में शामिल हाईवा वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता और मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here