सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए चीन संबंधी बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और उनसे सवाल किया कि उन्हें यह जानकारी कैसे मिली कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय भूमि पर कब्जा कर लिया है। अदालत ने पूछा कि “आप उस वक्त कहां थे? क्या आपके पास इसका कोई प्रमाण है?” कोर्ट की इस सख्त टिप्पणी के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी हमलावर हुई है, वहीं कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ राहुल के समर्थन में खड़ा हो गया है।
INDIA गठबंधन की बैठक में उठा मुद्दा
मंगलवार सुबह INDIA गठबंधन की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर विशेष चर्चा हुई। विपक्षी नेताओं का मत था कि यह टिप्पणी लोकतांत्रिक मूल्यों और राजनीतिक दलों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि सीमाओं की सुरक्षा जैसे राष्ट्रीय हित के मामलों पर विपक्ष के नेता का सवाल उठाना न केवल उनका अधिकार है बल्कि नैतिक दायित्व भी है।
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने अतीत में कई बार चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था कि चीन ने भारत की 4,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसी प्रकार, लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उन्होंने कहा था कि “हम सामान्य स्थिति के विरोध में नहीं हैं, लेकिन पहले अपनी ज़मीन वापस मिलनी चाहिए।” इन्हीं बयानों को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है।
कोर्ट ने क्यों जताई नाराजगी
16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एक सभा में कहा था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया, 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए और अरुणाचल में भारतीय जवानों को पीटा गया। इस बयान के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा सुनवाई के दौरान राहुल से सवाल किया कि उन्होंने यह आंकड़े कहां से लिए और क्या उनके पास कोई ठोस प्रमाण है। कोर्ट ने यह भी सुझाव दिया कि ऐसे मुद्दों को संसद में उठाया जाना चाहिए, न कि सोशल मीडिया जैसे मंचों पर।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया कटाक्ष
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। एनडीए सांसदों की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह का विपक्ष दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलता और राहुल गांधी ने अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मारी है।