पठानकोट-जालंधर बाईपास स्थित चक्की पुल पर ड्यूटी के दौरान एक पुलिस हवलदार की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जालंधर निवासी बलबीर पाल सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा उस समय हुआ जब बलबीर अपनी सरकारी राइफल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान राइफल का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई, जो उनके सिर में लगी।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 2 के प्रभारी इंस्पेक्टर मनदीप सलगोत्रा मौके पर पहुंचे और घायल हवलदार को फौरन एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसएचओ सलगोत्रा ने बताया कि बलबीर पाल सिंह की तैनाती मूल रूप से 80 बीएन पीएपी जालंधर में थी, लेकिन अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा ड्यूटी के तहत उन्हें इन दिनों बाईपास स्थित पुलिस नाके पर तैनात किया गया था। हादसे के बाद बलबीर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।