‘राहुल गांधी की सुप्रीम कोर्ट से फटकार राष्ट्रविरोधी मानसिकता का परिणाम’: मदन राठौड़

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय से बार-बार फटकार मिलना यह दर्शाता है कि राहुल गांधी तथ्यों के अभाव में राष्ट्रहित के विरुद्ध बयान देते हैं। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और गलवान घाटी की झड़प के समय राहुल की टिप्पणियों को भारतीय सेना का अपमान बताया।

राठौड़ ने कहा कि जब हमारी सेना सीमा पर दुश्मनों से लोहा ले रही थी, उस वक्त राहुल गांधी प्रेस वार्ता कर रहे थे और यह कह रहे थे कि भारतीय जवानों की पिटाई हो रही है—जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा चीन की ओर से जमीन कब्जाने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं 1962 में पंडित नेहरू के कार्यकाल में हुई थीं।

वीर सावरकर पर ‘माफीनामा’ संबंधी टिप्पणी को लेकर भी राठौड़ ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासनकाल की औपचारिक भाषा को क्षमा याचना समझना ऐतिहासिक अज्ञानता को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई जातिसूचक टिप्पणी पर उन्होंने कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह जानबूझकर ओबीसी समुदाय का अपमान करने का प्रयास है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और समान नागरिक संहिता जैसे निर्णयों ने उन्हें ऐतिहासिक नेतृत्व की श्रेणी में स्थापित कर दिया है। राठौड़ ने कहा कि अमित शाह का योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here