किसानों की समृद्धि के लिए जरूरी है उद्यमिता : धर्मेंद्र मलिक

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तत्वावधान में मंगलवार को पुरकाजी क्षेत्र के गांव भूराहेड़ी में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंवरपाल ने की, जबकि संचालन अवनीश चौहान ने किया। आयोजनकर्ता योगेंद्र पंवार रहे।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि मौजूदा समय में खेती करना आसान नहीं है। छोटे खेतों और लागत बढ़ने के चलते किसान परेशान हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बासमती चावल, गुड़ जैसे उत्पादों की देश-विदेश में पहचान है, लेकिन उचित मूल्य न मिलने के कारण किसान लाभ से वंचित हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर फोकस करे ताकि किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य मिल सके। मलिक ने सुझाव दिया कि यदि कृषि उत्पादों की पैकिंग, ब्रांडिंग और परिवहन की समुचित व्यवस्था की जाए, तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को खाद्य प्रसंस्करण का हब बनाया जा सकता है और यहां के उत्पाद अमेरिका तक अपनी पहचान बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आज किसान बेमौसम सब्जियां पैदा कर रहा है, जिनकी गुणवत्ता बेहतर होती है। ऐसे उत्पादों के लिए विशेष बाजार की आवश्यकता है। मलिक ने युवाओं से खेती में उद्यमिता अपनाने की अपील करते हुए कहा कि यदि किसान अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे और स्वरोजगार की ओर प्रेरित करेंगे तो गांवों में रोजगार का सृजन होगा और खुशहाली आएगी।

गोष्ठी में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, मांगेराम पंवार, सतेंद्र चौहान, गुड्डू नंगली, बिजेंद्र बालियान, दानिश प्रधान, प्रवीण पंवार, नीरज मलिक, नरेशपाल, दरोगा रामनिवास, ठाकुर रामनिवास सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में रतन सिंह चेयरमैन, ऋषिपाल, संत कुमार, राजू प्रधान, नसीम, रिजवान एडवोकेट, राजपाल सिंह, शहजाद, रमेश प्रधान, अर्शी खान, विपिन त्यागी, जगबीर सिंह, सुमित दोहड़, शालू समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

इस अवसर पर योगेंद्र पंवार को पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here