मवाना। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रतिनिधिमंडल ने मवाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में व्याप्त समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सतीश कुमार एवं एडीओ पंचायत रामेश्वर दयाल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
पूर्व जिला महासचिव कुश चौधरी एवं पूर्व संगठन मंत्री नीरज राठी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा का माहौल है। गांवों की मुख्य सड़कों पर कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं और कुछ जगहों पर लाइटें लगी ही नहीं हैं, जिससे अंधेरे में हादसे की आशंका बनी रहती है।
प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि मार्गों के किनारे झाड़ियाँ उग आई हैं और नियमित सफाई का अभाव है। इसके अलावा, किसानों को बीज और कृषि उपकरणों की जानकारी समय पर नहीं मिल पाती। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि इन विषयों पर गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो संगठन को आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी।
इस मौके पर भोला चौधरी, सोनू धामा, पवन कौल, दिनेश, अमजद, अरीब, विकुल, निक्की भाटी, जयविंद्र सिंह, गगनदीप, असलम, ज्ञानेंद्र, वली, सुंदर गुर्जर, आदेश सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।