बिजनौर। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी पर हुए हमले के बाद सुर्खियों में आए खालिद बंधुओं पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। विदेश भागने की आशंका के बीच पुलिस ने सख्ती बरतते हुए पासपोर्ट कार्यालय बरेली को पत्र भेजकर लुकआउट नोटिस जारी करने की संस्तुति की है। यह पत्र गृह मंत्रालय को अग्रसारित किया जाएगा।
विदेश जाने की कोशिशों की चर्चा के बीच आई गिरफ्तारी
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर थी कि खालिद बंधु दुबई या सऊदी अरब जाने की फिराक में हैं। इन खबरों के बीच पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो दिन पूर्व तालिब और आबिद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। हालांकि सोमवार को एसडीएम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई।
शस्त्र लाइसेंस निलंबित, असलहे जमा
जिले के प्रशासनिक अमले ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। तालिब, आबिद और खालिद के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। अब तक इनके चार शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं, जिनमें दो रिवॉल्वर और एक रायफल को कोतवाली में जमा करा दिया गया है।
एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने पुष्टि की कि शस्त्रों के लाइसेंस निलंबन की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया गया है।
विवाद और मुकदमों से भरा रहा है इतिहास
खालिद और उसके परिवार पर पहले से ही अवैध कब्जे, एससी-एसटी एक्ट, जान से मारने की धमकी, दुष्कर्म, धोखाधड़ी जैसे कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं।
- मोहम्मद तालिब पर पांच मुकदमे,
- खालिद पर चार केस,
- जबकि आबिद पर दो मामले लंबित हैं।
छह जुलाई को हुआ था रोबिन चौधरी पर हमला
गौरतलब है कि 6 जुलाई को खालिद और उसके बेटे ने अन्य साथियों के साथ मिलकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी पर हमला किया था, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें उसी दिन जमानत मिल गई थी।
व्यापार और संपत्ति की भी हो रही जांच
फिलहाल खालिद बंधुओं के खिलाफ संपत्तियों, जमीन कब्जे और कारोबार को लेकर भी जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। प्रशासन इस पूरे मामले में सतर्कता बरतते हुए कानूनी कार्रवाई की हर कड़ी को पुख्ता कर रहा है।