सरधना में नहर किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप, गले पर मिले चाकू के निशान

सरधना (मेरठ)। सरधना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर कपसाड़ गांव के पास मंगलवार रात एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी अंसल के रूप में हुई है। उसकी गर्दन पर चाकू के गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका है।

सूचना मिलने पर सरधना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि अंसल की हत्या कर शव को नहर पटरी पर फेंका गया है।

पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और हत्या के कारणों व हत्यारों की पहचान करने के प्रयास कर रही है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here