सैफई/लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार टाटा सफारी नियंत्रण खो बैठी और रेलिंग व डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क से नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में मथुरा में तैनात सहायक जीएसटी कमिश्नर, उनकी पत्नी और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान सहायक कमिश्नर की मौत हो गई, जबकि अन्य दो का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, अनुभव सिंह (45 वर्ष), मूल रूप से श्रावस्ती जिले के भिनगा थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी पुरम के निवासी थे और वर्तमान में मथुरा में सहायक कमिश्नर (GST) के पद पर कार्यरत थे। सोमवार शाम वे अपनी पत्नी रूमा सिंह के साथ कार से मथुरा से लखनऊ की ओर रवाना हुए थे।
भरे पानी ने छीनी दृश्यता, हादसे की वजह बनी तेज रफ्तार
कार चला रहे अंकित सिंह, जो कि बहराइच जिले के केशवापुर गांव के निवासी हैं, ने बताया कि एक्सप्रेसवे की ओवरटेक लेन पर पानी जमा था। जैसे ही कार पानी से गुज़री, तेज रफ्तार के कारण पानी उछलकर विंडशील्ड पर आ गिरा, जिससे आगे देखना मुश्किल हो गया। इस दौरान वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और सफारी रेलिंग तोड़ते हुए सड़क से नीचे जा गिरी।
सभी गंभीर रूप से घायल, सैफई में भर्ती
हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा की सेफ्टी टीम और सकरावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक माता प्रसाद ने दल के साथ घायलों को वाहन से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से सभी को सैफई स्थित मिनी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उपचार के दौरान सहायक कमिश्नर अनुभव सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
हाइड्रा मशीन से हटाई गई क्षतिग्रस्त कार
हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार को हाइड्रा क्रेन की मदद से सड़क किनारे लाकर सकरावा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि घटना का मुख्य कारण वाहन की अत्यधिक गति रही, जिसके चलते वाहन पर से चालक का नियंत्रण खत्म हो गया।