लोकप्रिय यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। नोएडा में आयोजित रेव पार्टी में सांप के ज़हर की अवैध सप्लाई से जुड़े मामले में उनके खिलाफ चल रही निचली अदालत की कार्यवाही पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
एल्विश यादव ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर उनके खिलाफ दाखिल आरोपपत्र और आपराधिक कार्यवाही को चुनौती दी थी। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया गया है।
यह मामला नवंबर 2024 का है, जब नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में कथित रूप से अवैध रूप से सांप का ज़हर लाने और इस्तेमाल करने के आरोप में एल्विश यादव और उनके साथियों पर एफआईआर दर्ज की थी। पहले उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी राहत की मांग की थी, लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी। अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक निचली अदालत में आगे की प्रक्रिया पर रोक रहेगी।
टीवी और डिजिटल दुनिया में बना चुके हैं पहचान
एल्विश यादव सोशल मीडिया की दुनिया का चर्चित चेहरा हैं और युवाओं के बीच उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में जीत हासिल की थी। इसके अलावा वे ‘प्लेग्राउंड सीजन 4’, ‘लॉफ्टर शेफ’ और ‘एमटीवी रोडीज’ जैसे रियलिटी शोज़ में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, उनकी लोकप्रियता के साथ-साथ कई विवादों में भी उनका नाम आया है।