मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 काउंसलिंग के पहले चरण के लिए नया कार्यक्रम जारी कर दिया है। पूर्व में तकनीकी कारणों से रोकी गई चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग प्रक्रिया को अब संशोधित शेड्यूल के अनुसार दोबारा शुरू किया गया है। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, 6 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक तय की गई है।
चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग की प्रक्रिया 7 अगस्त तक चलेगी। उम्मीदवारों द्वारा किए गए विकल्पों के आधार पर राउंड 1 का सीट आवंटन परिणाम अब 9 अगस्त को जारी होगा, जबकि पहले यह 6 अगस्त को घोषित किया जाना था। सीट आवंटन के बाद चयनित अभ्यर्थियों को 9 अगस्त से 18 अगस्त के बीच अपने संबंधित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट कर दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर रहे छात्रों को निम्न दस्तावेज ऑनलाइन जमा करने होंगे:
- नीट यूजी 2025 का एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- मान्य फोटो आईडी
- पासपोर्ट आकार की 8 तस्वीरें
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर विस्तृत दिशा-निर्देश और नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
- mcc.nic.in वेबसाइट पर जाएं
- होमपेज पर ‘UG Medical’ सेक्शन में जाएं
- काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें
- अपनी चॉइस भरें और सीट लॉक करें
बता दें कि इस वर्ष NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई को देशभर में पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी और इसका परिणाम 14 जून को घोषित किया गया था।