हस्तिनापुर क्षेत्र में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। बीते 24 घंटे से नदी का पानी उफान पर है और खादर इलाके के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं। कई गांव चारों ओर से पानी से घिर गए हैं और टापू जैसे नजर आने लगे हैं।
टूटे संपर्क मार्ग, यातायात बाधित
गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण हस्तिनापुर-चांदपुर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। संपर्क मार्गों पर पानी भर जाने से ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अब भी खतरे के निशान से ऊपर है गंगा
हरिद्वार से लगभग 2.50 लाख क्यूसेक और बिजनौर बैराज से 2.40 लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह गंगा में जारी है। इसकी वजह से नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है।
प्रशासन सतर्क, राहत कार्यों की तैयारी
बुधवार सुबह प्रशासनिक टीमों ने खादर क्षेत्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। हालात की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव कार्यों की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। ग्रामीण भी लगातार प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं।
अगले 24 घंटे बेहद अहम
स्थानीय लोगों और अधिकारियों का मानना है कि आने वाला समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि जलस्तर में और इजाफा होने की आशंका है। आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल है।