शामली जिले के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव सिक्का में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 45 वर्षीय सब्जी विक्रेता प्रमोद कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रमोद कश्यप गांव में सब्जी बेचने का काम करते थे। मंगलवार रात करीब 10 बजे वह अपनी दुकान बंद करने के बाद ई-रिक्शा से हाईवे पार कर अपने घेर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान शामली की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में प्रमोद कश्यप सड़क पर गिर पड़े और ट्रक के नीचे आ गए। उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य और गांववाले मौके पर जमा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे के विरोध में हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात प्रभावित रहा।
सूचना पर सीओ सिटी सहित आदर्श मंडी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने लोगों को शांत कराकर सड़क से जाम हटवाया। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक के भाई बीनू कश्यप की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।