माला पहनाई और फिर मारा तमाचा, स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में हमला

रायबरेली में राष्ट्रीय सामाजिक पार्टी (RSSP) के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंगलवार को स्वागत कार्यक्रम के दौरान हमला हो गया। माला पहनाने के समय दो युवकों ने उनके पास पहुंचकर उन पर हाथ उठाने की कोशिश की। हमले की यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

जानकारी के अनुसार, मौर्य रायबरेली में फतेहपुर जाते समय सारस चौराहा स्थित मिल एरिया थाना क्षेत्र में रुके थे। स्वागत समारोह के दौरान जैसे ही लोग उन्हें माला पहनाने लगे, एक युवक भीड़ में से पीछे से आया और उनके सिर पर तमाचा मारने की कोशिश की। हालांकि वार सीधे स्वामी प्रसाद मौर्य को न लगकर पास खड़े एक कार्यकर्ता को लग गया।

घटना के बाद मौजूद कार्यकर्ता भड़क उठे और पुलिस की मौजूदगी में दोनों हमलावर युवकों को पकड़कर पीट दिया। इस झड़प में इंस्पेक्टर अजय राय की वर्दी भी खून से सनी हुई दिखाई दी।

स्वामी प्रसाद मौर्य का आरोप— सरकार के संरक्षण में गुंडे

घटना के बाद मौर्य ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि करणी सेना के लोग सरकार के संरक्षण में गुंडागर्दी कर रहे हैं और जातीय पहचान का लाभ उठाकर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। मौर्य ने आरोप लगाया कि यह सब प्रायोजित था और हमला पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से किया गया।

वीडियो फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि हमलावर युवक किस तरह भीड़ के बीच छिपकर मौके की तलाश कर रहा था और फिर अचानक हमला करता है। घटना के तुरंत बाद युवक भागने की कोशिश करता है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता उसे पकड़ लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here