मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली को बड़ी विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कुल 223 परियोजनाओं का लोकार्पण और 322 नए कार्यों का शिलान्यास कर जनपद के समग्र विकास को नई दिशा देने की शुरुआत की। बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बरेली को दंगों से नहीं, विकास और नाथ परंपरा से पहचाना जा रहा है।
“अच्छी सरकारें लाती हैं समृद्धि और सुरक्षा”
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत सावन माह में बाबा महादेव के चरणों में उपस्थित होने के सौभाग्य की बात से की और बरेली को नाथ परंपरा की नगरी बताया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बरेली को दंगाग्रस्त जिले के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब यहां की पहचान नाथ कॉरिडोर और सांस्कृतिक पुनर्जागरण से हो रही है।
“पूर्व सरकारों में नौकरियों पर रिश्तों का कब्जा था”
पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले नौकरी की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थी। रिश्तेदारी के नाम पर नौकरियों की बंदरबांट होती थी—कहीं चाचा, कहीं भतीजा और कहीं भाई वसूली के लिए निकलते थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जैसे महाभारत में रिश्तों का संघर्ष देखा था, वैसा ही कुछ युवाओं की नौकरियों में देखने को मिला।
तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टि का माध्यम बना विकास: योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें तुष्टिकरण की राजनीति करती थीं, जबकि वर्तमान डबल इंजन की सरकार सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं का लाभ जाति, मजहब या भाषा के आधार पर नहीं, बल्कि समान रूप से सभी को दिया जाएगा।
बेरोजगारी नहीं, अब पहचान और अवसर मिल रहा युवाओं को
योगी आदित्यनाथ ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ का उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत बिना किसी गारंटी के पांच लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जा रहा है। अब तक 70,000 से अधिक युवा इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहले युवाओं के लिए कोई अवसर नहीं था, लेकिन अब पहचान और सम्मान दोनों मिल रहे हैं।
यूनानी मेडिकल कॉलेज को दी सौगात
सीएम ने बरेली मंडल के पहले यूनानी मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन किया। हजियापुर में स्थित इस कॉलेज के शुरू होने से अब क्षेत्र के छात्रों को यूनानी चिकित्सा की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही, यहां इलाज की भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
रोजगार मेले में 6000 पदों के लिए चयन
बरेली कॉलेज मैदान में लगे रोजगार मेले के दौरान करीब 6,000 युवाओं का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया। मुख्यमंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र और योजना लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक सौंपे। साथ ही, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, प्रतीक चाबियां भी दी गईं। खिलाड़ियों को सम्मानित कर मुख्यमंत्री ने उनका उत्साहवर्धन भी किया।
परंपरा और ऊर्जा से हुआ स्वागत
सीएम योगी जब जनसभा स्थल पर पहुंचे, तो डमरुओं की गूंज के साथ उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। इससे पहले सर्किट हाउस में उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की। बटन दबाकर उन्होंने 545 विकास योजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया।