पौड़ी जनपद में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पर स्थित कलगड़ी पुल बुधवार को ढह गया। यह पुल विकासखंड थलीसैंण और पाबौ को जिला मुख्यालय पौड़ी से जोड़ने का एकमात्र जरिया था। पुल के टूटने से कई गांवों का संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है।
लगातार बारिश के कारण पश्चिमी नयार नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया, जिसके चलते पुल बह गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल दोनों विकासखंडों की जीवनरेखा था, और इसके टूटने से आने वाले दिनों में ग्रामीणों को आवागमन, स्वास्थ्य सेवाओं और दैनिक जरूरतों के लिए गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र नौटियाल और संजय नौटियाल ने जानकारी दी कि सैंजी ग्राम सभा के कोठला गांव में भारी बारिश से पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके अलावा सुबह से ही क्षेत्र में बिजली और मोबाइल नेटवर्क ठप पड़े हैं।
वहीं पाबौ के कलुण और खातस्यूं पट्टी के क्यार्द गांव में कई मकान भूस्खलन की आशंका के चलते खतरे की जद में आ गए हैं। एहतियात के तौर पर क्यार्द गांव के प्रभावित लोगों को प्राथमिक विद्यालय में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया है।