दरभंगा: इंटरकास्ट लव मैरिज से नाराज़ ससुर ने दामाद की गोली मारकर की हत्या

बिहार के दरभंगा ज़िले में अंतरजातीय विवाह से नाराज़ एक व्यक्ति ने अपने दामाद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) के छात्रावास परिसर में हुई। मृतक की पहचान सुपौल ज़िले के पिपरा थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो बीएससी नर्सिंग का छात्र था। हत्या के बाद मौके पर मौजूद छात्रों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

मंगलवार दोपहर जब छात्रावास परिसर में अधिकांश छात्र-छात्राएं मौजूद थे, तभी काले कपड़े और मास्क में एक व्यक्ति परिसर में दाखिल हुआ और राहुल को गोली मार दी। गोली लगते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जब आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, तभी छात्र एकजुट हो गए और उसे घेरकर हथियार छीन लिया। इसके बाद गुस्साए छात्रों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

आरोपी की पहचान और हत्या की वजह

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान सहरसा ज़िले के बनगांव थाना क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय प्रेम शंकर झा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक राहुल कुमार का प्रेम संबंध प्रेम शंकर की बेटी तनु प्रिया से था, जो उसी कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। दोनों ने अप्रैल 2025 में प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि बेटी की इंटरकास्ट शादी से प्रेम शंकर नाराज़ था और इसी रंजिश में उसने दामाद की हत्या कर दी।

पत्नी की आंखों के सामने हुआ खून

घटना के समय तनु प्रिया भी छात्रावास परिसर में मौजूद थी। उसने बताया कि राहुल बाइक के पास खड़े थे, तभी उसके पिता काले मास्क में वहां पहुंचे और उन्होंने अचानक गोली चला दी। तनु के अनुसार, राहुल गोली लगने के बाद उसकी तरफ दौड़ा और उसकी गोद में गिर पड़ा। तनु ने तत्काल परिजनों को कॉल कर मदद मांगी, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली।

आरोपी की हालत गंभीर, वीडियो वायरल

घटना की जानकारी मिलते ही बेंता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं गंभीर रूप से घायल आरोपी प्रेम शंकर को पटना के पीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है। इस बीच आरोपी की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्र उसे सड़क पर घसीट-घसीटकर पीटते दिख रहे हैं।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here