कांग्रेस निकालेगी ‘जय हिंद यात्रा’, काकोरी से होगी शुरुआत, शहीदों को किया जाएगा नमन

उत्तर प्रदेश कांग्रेस 8 अगस्त को काकोरी से ‘जय हिंद यात्रा’ की शुरुआत करेगी। इस यात्रा के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

पार्टी की इस पहल को पंचायत चुनावों से पहले जनता के बीच अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने राज्य की कानून व्यवस्था और बाढ़ से उत्पन्न हालात को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला।

अजय राय ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। इसके साथ ही कई जिलों में बाढ़ की स्थिति विकराल है, लेकिन सरकार अब तक पीड़ित लोगों तक समुचित राहत पहुंचाने में विफल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here