उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र स्थित एनएच-9 पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता नरेश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा निजामपुर कट के पास शिवा ढाबा के सामने हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
गाजियाबाद से लौटते समय हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, मृतक अधिवक्ता नरेश तोमर पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी निजामपुर, बुधवार सुबह गाजियाबाद से अपनी कार से गांव लौट रहे थे। जब वे शिवा ढाबा के पास पहुंचे, तभी उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अधिवक्ता की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
पंचर के कारण रुका था ट्रक
प्राथमिक जांच में सामने आया कि दुर्घटना के वक्त ट्रक चालक सड़क किनारे पंचर ठीक करवा रहा था और वाहन वहीं खड़ा था। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। अधिवक्ता की असमय मृत्यु से परिवार में गहरा शोक है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की विस्तृत जांच जारी है।