मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के समयबद्ध और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी विभाग द्वारा लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान डीएम ने जल निगम ग्रामीण, विद्युत नगरीय, डीआरडीए, राजस्व, लोनिवि प्रांतीय खंड, चकबंदी, होमगार्ड, मंडी, कृषि, सिंचाई विभाग, विकास खंड मोरना व संबंधित उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हो।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में नहीं जानी चाहिए। यदि किसी विभाग की शिकायतों में लापरवाही पाई जाती है, तो एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ऐसे मामलों में तत्काल जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करें।