नोएडा सेक्टर-45 स्थित कांशीराम आवासीय परिसर के प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका पर एक छात्र के साथ मारपीट का आरोप लगा है। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र यह कहते हुए दिख रहा है कि उसे डंडे से पीटा गया, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई। वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि छात्र के हाथ में फ्रैक्चर है। उसके हाथ पर पट्टी बंधी हुई है और सूजन भी स्पष्ट नजर आ रही है।
शिक्षिका ने आरोपों को नकारा
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें इस घटना की जानकारी मिली थी। इसके बाद शनिवार को उन्होंने छात्र के परिजनों को स्कूल बुलाया और पुलिस को भी सूचना दी। जब छात्र से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि घटना दो-तीन दिन पुरानी है और वह 22 जुलाई से स्कूल नहीं आया है। परिजनों का कहना है कि उसे 22 जुलाई को पीटा गया था, लेकिन स्कूल प्रशासन का कहना है कि जिस शिक्षिका पर आरोप है, वे उस दिन अवकाश पर थीं। शिक्षिका का कहना है कि संभवतः बच्चा बारिश में फिसलकर गिरा होगा, जिससे उसे चोट लगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर नहीं है और वे जांच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
स्कूल में बच्चों से सफाई कराने का वीडियो भी सामने आया
इस घटना के बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सामने आया है, जिसमें कुछ बच्चे हाथ में झाड़ू लिए नजर आ रहे हैं और कुछ अन्य सफाई करते दिख रहे हैं। अतिरिक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण ने पुष्टि की कि यह वीडियो चोटपुर प्राथमिक विद्यालय का ही है। इस मामले में विद्यालय से संपर्क किया गया है और बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल से लिखित जवाब मांगा गया है।
स्थानीय लोगों के गंभीर आरोप
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से विद्यालय में छात्रों से झाड़ू-पोंछा, बर्तन धोने और मिड-डे मील परोसने का कार्य कराया जा रहा है। बुधवार को चुपचाप बनाए गए इस वीडियो को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजा गया, जिसके बाद मामले में संज्ञान लिया गया और संबंधित प्रक्रिया शुरू की गई।