18 से 23 अगस्त के बीच होगी परिषदीय स्कूलों की पहली सत्रीय परीक्षा, दिशा-निर्देश जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की पहली सत्रीय परीक्षा 18 से 23 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिए हैं।

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा प्रश्नपत्रों का निर्माण कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार जुलाई तक पूर्ण कराए गए विषयवस्तु के आधार पर किया जाएगा। मूल्यांकन का कार्य संबंधित कक्षा के शिक्षक अथवा विषय अध्यापक करेंगे, और परीक्षा से जुड़े सभी दस्तावेज विद्यालय स्तर पर संरक्षित रखे जाएंगे।

कंपोजिट ग्रांट से होगा व्यय

परीक्षा आयोजन से संबंधित समस्त खर्च विद्यालय की कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की होगी, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड स्तर पर निगरानी करेंगे।

परीक्षा परिणाम के बाद एक तिथि निर्धारित कर अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों की प्रगति पर चर्चा की जा सके और आवश्यक सुधारों पर बल दिया जा सके।

कमजोर छात्रों पर रहेगा विशेष फोकस

शिक्षा निदेशक ने यह भी निर्देश दिया है कि जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में अपेक्षित अधिगम स्तर तक नहीं पहुंच पाते हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। ऐसे विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें विषयवस्तु की अतिरिक्त तैयारी, पुनरावृत्ति आदि के माध्यम से सहयोग प्रदान किया जाए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा का आयोजन पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ सुनिश्चित किया जाए, ताकि विद्यार्थियों की शैक्षणिक कमजोरियों को पहचाना जा सके और उन्हें दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here