रक्षाबंधन से पहले बड़ी राहत, यूपी की महिलाओं को मिली पेंशन की दूसरी किश्त

लखनऊ। रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहारों से पहले प्रदेश सरकार ने निराश्रित महिलाओं को बड़ी राहत दी है। महिला कल्याण विभाग ने निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के लिए 1115.64 करोड़ रुपये की धनराशि 36,75,623 महिलाओं के आधार-लिंक्ड बैंक खातों में अंतरित कर दी है।

इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की स्थायी निवासी विधवा महिलाएं, जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम है, उन्हें प्रति माह एक हजार रुपये की पेंशन प्रदान की जाती है। इससे पूर्व वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान 35,78,111 लाभार्थियों को 1062.15 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई थी।

महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर ने जानकारी दी कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह पेंशन समय से पहले लाभार्थियों के खातों में भेजी गई है, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश की पात्र महिलाएं sspy-up.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया सरल और पारदर्शी है, जिससे अधिक से अधिक महिलाएं योजना से जुड़ सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here