महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में चार मासूमों की जान चली गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे सड़क पार कर रहे थे और एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
यह घटना कुरखेड़ इलाके में दोपहर के समय हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।