उधमपुर में सीआरपीएफ की गाड़ी खाई में गिरी, दो जवान शहीद, 16 घायल


जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र से एक गंभीर सड़क हादसे की खबर सामने आई है। कंडवा इलाके के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को ले जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में दो जवानों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों को त्वरित उपचार के लिए कमांड अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीमें पहुंच चुकी हैं।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने उधमपुर की जिलाधिकारी सलोनी राय से बात की है, जो स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और बचाव कार्यों की निगरानी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।

कारणों की जांच जारी
दुर्घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें राहत कार्य की झलक देखी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here