शाहजहांपुर में डीसीएम से दुर्गंध फैलने पर भड़के कांवड़िये, वाहन को लगाई आग

शाहजहांपुर जिले में बदायूं-फर्रुखाबाद मार्ग पर गुरुवार तड़के उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक डीसीएम वाहन से आ रही दुर्गंध ने कांवड़ियों का गुस्सा भड़का दिया। आशंका जताई गई कि वाहन में मांस भरा है। विरोध में कांवड़ियों ने डीसीएम में आग लगा दी।

घटना उस वक्त हुई जब शिवतेरस पर कलान क्षेत्र के पटना देवकली मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवड़ियों ने रास्ते में एक डीसीएम से बदबू महसूस की। संदेह के आधार पर उन्होंने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। कांवड़ियों ने किसी तरह वाहन को रोक लिया, लेकिन तब तक चालक मौके से फरार हो गया।

वाहन में मांस होने की आशंका के चलते गुस्साए कांवड़ियों ने डीसीएम में आग लगा दी, जिससे कुछ ही देर में पूरा वाहन जलकर खाक हो गया।

घटना की सूचना पर कलान और परौर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने जल चुके वाहन को सड़क किनारे हटवा दिया है। स्थानीय लोगों में यह नाराजगी देखी गई कि ऐसा वाहन तीन थाना क्षेत्रों से गुजरते हुए यहां तक कैसे पहुंचा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here