धराली त्रासदी: अब तक 274 लोगों का रेस्क्यू, राहत अभियान में सेना और वायुसेना जुटी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को आई आपदा ने पूरे देश को झकझोर दिया। अचानक पहाड़ से आए मलबे और पानी ने गांव में भारी तबाही मचाई, जिससे कई घर, दुकानें और बाजार पूरी तरह से प्रभावित हो गए। अब तक छह लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई अन्य अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

सेना और बचाव टीमें मौके पर सक्रिय
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हैं। राज्य के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से राहत कार्यों की निगरानी की। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए वायुसेना के एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं और राहत अभियान की सीधे निगरानी कर रहे हैं।

274 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
अब तक चलाए गए राहत अभियानों के तहत 274 लोगों को सुरक्षित रूप से हर्षिल पहुंचाया गया है। इनमें गुजरात के 131, महाराष्ट्र के 123, मध्य प्रदेश के 21, उत्तर प्रदेश के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, असम और कर्नाटक के 5-5, तेलंगाना के 3 और पंजाब का 1 यात्री शामिल है। सभी को हर्षिल में सुरक्षित रखा गया है और उन्हें उत्तरकाशी व देहरादून भेजने की प्रक्रिया जारी है।

135 और लोगों का सफल रेस्क्यू
बुधवार को 135 लोगों को और रेस्क्यू किया गया, जिनमें से 100 को उत्तरकाशी और 35 को देहरादून भेजा गया। राज्य सरकार, जिला प्रशासन, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां मिलकर राहत कार्यों को अंजाम दे रही हैं। मुख्यमंत्री धामी लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं।

अभी भी जारी है तलाश और राहत कार्य
यह आपदा राज्य के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है, लेकिन प्रशासन की तत्परता और राहत दलों के समन्वित प्रयासों से अब तक कई लोगों की जान बचाई जा चुकी है। लापता लोगों की खोज और राहत अभियान अभी भी तेज़ी से जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here