प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को झारखंड में 750 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले से जुड़े एक बड़े मामले में सघन छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई राज्य के रांची, धनबाद, जमशेदपुर और झरिया समेत विभिन्न जिलों में स्थित कुल 12 ठिकानों पर एक साथ की गई।
जमशेदपुर के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्क्रैप कारोबारी और प्रमुख उद्यमी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के परिसरों पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी। छापेमारी की गई जगहों में हथियाडीह स्थित शारदा एंडेवर्स फैक्ट्री और बिष्टुपुर के कांट्रैक्टर्स एरिया में स्थित उनका आवास प्रमुख हैं।
सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई फर्जी इनवॉयस, टैक्स चोरी और जीएसटी घोटाले से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है। बता दें कि ज्ञानचंद जायसवाल पूर्व में भी इस प्रकरण में जेल जा चुके हैं।
डिजिटल सबूतों की जांच में जुटी है ईडी
ईडी की टीमें संबंधित परिसरों से मिले दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और संदिग्ध लेनदेन की बारीकी से जांच कर रही हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। हालांकि अब तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो छापेमारी का सिलसिला देर शाम तक जारी रह सकता है।
झरिया में कारोबारी के आवास और दुकान पर दबिश
धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में भी गुरुवार सुबह ईडी ने बड़ा अभियान चलाया। रांची से पहुंची टीम ने कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ चीनू अग्रवाल के चार नंबर मेन रोड स्थित जगदंबा फर्नीचर दुकान और फार बिल्डिंग स्थित उनके आवास पर एक साथ छापा मारा।
यह कार्रवाई संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों और आर्थिक अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई है। ईडी की टीम बैंक लेन-देन, संपत्ति दस्तावेजों और डिजिटल डाटा की पड़ताल कर रही है। जैसे ही कार्रवाई की खबर फैली, झरिया बाजार में हलचल मच गई और स्थानीय व्यापारियों में चर्चाओं का माहौल बन गया।
रांची के पीपी कंपाउंड सहित कई स्थानों पर छापेमारी जारी
रांची शहर में भी ईडी का तलाशी अभियान जारी है। पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के चौथी मंजिल पर एक फ्लैट समेत शहर के अन्य पांच स्थानों पर एजेंसी की टीमें जांच में जुटी हैं। यहां से वित्तीय दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य अहम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, कुछ स्थानों पर छापेमारी का अभियान अब भी जारी है।