इंस्टाग्राम में जुड़े तीन नए फीचर्स, अब मिलेगा लोकेशन शेयरिंग और रील्स में फ्रेंड्स टैब का विकल्प

मेटा ने इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिनमें रीपोस्ट, लोकेशन शेयरिंग और रील्स सेक्शन में फ्रेंड्स टैब शामिल हैं। कंपनी ने अपनी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इन नए टूल्स की जानकारी साझा की है।

रीपोस्ट फीचर, जो अब पब्लिक रील्स और फीड पोस्ट पर उपलब्ध है, यूजर्स को अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ कंटेंट साझा करने की सुविधा देता है। यह फीचर इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक अलग टैब में सेव हो जाता है, जिससे भविष्य में साझा किए गए कंटेंट को आसानी से देखा जा सके। यह सुविधा लिंक्डइन की रीपोस्ट प्रणाली से काफी मिलती-जुलती है, जहां यूजर्स अपने विचार लिखकर रीपोस्ट के साथ एक नोट भी जोड़ सकते हैं।

लोकेशन शेयरिंग फीचर एक वैकल्पिक टूल है, जो यूजर्स को अपनी वर्तमान लोकेशन केवल चुने हुए दोस्तों के साथ साझा करने का विकल्प देता है। यह फीचर स्नैपचैट के एक्टिव लोकेशन टूल की तरह काम करता है, लेकिन इंस्टाग्राम यूजर्स किसी भी समय इस सुविधा को बंद कर सकते हैं। यह नया फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए मददगार हो सकता है जो दोस्तों या क्रिएटर्स के साथ निरंतर जुड़े रहना चाहते हैं।

परिवारों के लिए भी उपयोगी

लोकेशन शेयरिंग का यह नया विकल्प माता-पिता के लिए भी उपयोगी हो सकता है, क्योंकि इसके ज़रिए वे अपने बच्चों की लोकेशन को वास्तविक समय में ट्रैक कर सकते हैं। इंस्टाग्राम का नया मैप फीचर डायरेक्ट मैसेज इनबॉक्स के शीर्ष पर दिखाई देगा, जिससे इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा।

यह सुविधा सबसे पहले अमेरिका में शुरू की गई है और मेटा आने वाले समय में इसे अन्य देशों में भी लागू करने की योजना बना रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here