उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी’ भारी बारिश के चलते जलभराव की चपेट में आ गई है। यूनिवर्सिटी परिसर में पानी भर जाने से कुलपति प्रो. वाई. विमला को ट्रैक्टर की मदद से अपने आवास से बाहर निकलना पड़ा। वीसी आवास में करीब एक फुट तक पानी जमा हो गया, जिससे दैनिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुईं।
यूनिवर्सिटी का जलभराव से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। बीते तीन दिनों की लगातार मूसलधार बारिश ने सहारनपुर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है, लेकिन विश्वविद्यालय की स्थिति ने सबको हैरान कर दिया।
कई विभाग और आवासीय क्षेत्र जलमग्न
पुवारका क्षेत्र में स्थित मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी के कई ब्लॉक और दफ्तर जलभराव से प्रभावित हैं। ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण न सिर्फ कार्यालयों में पानी घुस गया, बल्कि आवासीय परिसर भी जलमग्न हो गया। कुछ स्थानों पर फर्नीचर पानी में तैरते हुए नजर आए।
ढमोला नदी और अतिक्रमण भी कारण
विश्वविद्यालय के पिछले हिस्से में बहने वाली ढमोला नदी का जलस्तर भी बारिश के चलते बढ़ गया है। आरोप है कि नदी के कुछ हिस्सों में अतिक्रमण होने के कारण पानी का बहाव बाधित हुआ और नदी का पानी यूनिवर्सिटी परिसर में घुस आया। साथ ही, यूनिवर्सिटी के ड्रेनेज सिस्टम में तकनीकी कमियों के चलते जलनिकासी संभव नहीं हो पाई।
पंपिंग सेट से पानी निकालने की कोशिशें
प्रशासन की ओर से परिसर से पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट लगाए गए हैं और लगातार जल निकासी का कार्य जारी है। हालांकि, इतनी नई और महत्त्वपूर्ण यूनिवर्सिटी में इस तरह की स्थिति ने निर्माण गुणवत्ता और व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।