सतना की मार्मिक घटना: रोटी-नमक लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, भीड़ ने पीटा

मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने समाज की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला अस्पताल परिसर में एक गरीब युवक को चोरी के संदेह में भीड़ ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हैरानी की बात यह रही कि युवक की तलाशी लेने पर उसकी जेब से महज दो सूखी रोटियां और नमक की एक पुड़िया ही बरामद हुई।

भीड़ ने बिना जांच के बना लिया अपराधी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अस्पताल में अपने किसी बीमार परिजन से मिलने आया था। उसी दौरान कुछ लोगों को उस पर चोरी का संदेह हुआ और उन्होंने बिना किसी पुष्टि के लाठियों और घूंसे से उस पर हमला कर दिया। युवक बार-बार खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन किसी ने उसकी बात सुनने की जरूरत नहीं समझी। जब हमले के बाद उसकी तलाशी ली गई, तो जेब में सिर्फ रोटियां और नमक पाए गए। यह देख कुछ लोग शर्मसार हुए, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए।

पुलिस जांच के नाम पर अब तक सन्नाटा

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद अब तक पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अभी तक ना तो पीड़ित की पहचान सार्वजनिक कर पाई है और ना ही हमलावरों की।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जांच के लिए एक टीम गठित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here