हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है, जो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर उपलब्ध है। परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं अपना स्कोरकार्ड रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर देख सकते हैं। यह परीक्षा 5 से 14 जुलाई के बीच पेन-पेपर मोड में आयोजित हुई थी।
कंपार्टमेंट परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए रखी गई थी, जो मैट्रिक परीक्षा में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण रहे थे। 10वीं बोर्ड का मुख्य परिणाम 17 मई 2025 को जारी हुआ था, जिसमें कुल 92.49% विद्यार्थी पास हुए थे। कंपार्टमेंट में सफल छात्रों की अंकतालिका उनके संबंधित स्कूलों से मिलेगी।
रिजल्ट देखने की प्रक्रिया:
- बोर्ड की वेबसाइट bseh.org पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर, नाम, मां का नाम आदि विवरण भरकर सबमिट करें।
- स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं।
आंकड़े:
इस साल 10वीं की मुख्य परीक्षा में 1,29,249 छात्राएं शामिल हुईं, जिनमें से 1,21,566 पास रहीं, जिससे लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.06% रहा। वहीं, 1,42,250 लड़कों में से 1,29,544 ने सफलता पाई और उनका परिणाम 91.07% दर्ज हुआ। यह परीक्षा राज्यभर में 28 फरवरी से 19 मार्च तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।