चंबा में दर्दनाक हादसा: चट्टान गिरने से कार खाई में गिरी, छह की मौत

हिमाचल प्रदेश के भंजराड़ू-शहवा-भड़कवास मार्ग पर गुरुवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में छह लोगों की जान चली गई। घटना उस समय हुई, जब पहाड़ी से गिरा एक बड़ा पत्थर सफेद रंग की स्विफ्ट कार पर आ गिरा, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पधरी के पास करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

मृतकों में बुलवास, डाकघर जुंगरा निवासी 40 वर्षीय राजेश कुमार, उनकी 36 वर्षीय पत्नी हंसो, 17 वर्षीय बेटी आरती, 15 वर्षीय बेटा दीपक, 44 वर्षीय राकेश कुमार और सलांचा, डाकघर के रहने वाले 37 वर्षीय चालक हेम पाल शामिल हैं।

चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके बाद दोनों विभागों की टीमों ने ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। पोस्टमार्टम शुक्रवार को सिविल अस्पताल तीसा में किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार जेबीटी अध्यापक थे और प्राथमिक स्कूल बुलवास में कार्यरत थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here