बाराबंकी में बस पर गिरा पेड़, चार महिलाओं समेत पांच की मौत

बाराबंकी जिला मुख्यालय से करीब नौ किलोमीटर दूर हैदरगढ़ मार्ग पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरख स्थित राजा बाजार के पास गूलर का एक पेड़ रोडवेज की अनुबंधित बस पर आ गिरा। पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरने से चार महिलाओं समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में एक की पहचान मोहल्ला गुलरिया गार्दा निवासी शिक्षा मेहरोत्रा (53) के रूप में हुई है, जबकि तीन अन्य महिलाओं की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

हादसे के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई यात्री घबराकर खिड़कियों से कूदकर बाहर निकले। तेज बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में देरी हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बारिश के बीच ग्रामीण भी मदद के लिए जुट गए। बस के अंदर फंसे लोगों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला, जबकि ग्रामीण लगातार सहयोग में लगे रहे।

Ask ChatGPT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here