दिल्ली-सीतामढ़ी के बीच 9 अगस्त से दौड़ेगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस, जानें पूरी डिटेल

दिल्ली से बिहार की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। भारतीय रेलवे अब सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन 9 अगस्त से नियमित सेवा में आ जाएगी, जबकि इसका औपचारिक शुभारंभ 8 अगस्त को होगा। इस मौके पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी से ट्रेन को रवाना करेंगे।

रूट और समय सारणी
नई अमृत भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14048/14047) पुरानी दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच चलेगी और रास्ते में बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, सिसिवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, टुंडला और गाजियाबाद सहित 13 स्टेशनों पर रुकेगी।
सीतामढ़ी से यह ट्रेन दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में हर शनिवार दिल्ली से दोपहर 2 बजे निकलकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। ट्रेन करीब 1,100 किलोमीटर की दूरी 20 घंटे 45 मिनट में तय करेगी और इसकी अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा होगी।

सुविधाएं और डिब्बों की संरचना
ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 11 सामान्य श्रेणी और 8 स्लीपर श्रेणी के डिब्बे शामिल रहेंगे। यह सेवा उत्तर बिहार, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी देगी।

वर्तमान में चल रही अमृत भारत ट्रेनें
फिलहाल देश में 14 अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें दरभंगा–आनंद विहार टर्मिनल, मालदा टाउन–बेंगलुरु, मुंबई एलटीटी–सहरसा, राजेंद्र नगर टर्मिनल–नई दिल्ली, दरभंगा–गोमती नगर, मालदा टाउन–गोमती नगर और बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार टर्मिनल समेत अन्य रूट शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here