उत्तरी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक रेस्टोरेंट ने एक दंपती को प्रवेश देने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि महिला ने सलवार-सूट पहन रखा था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे भारी विवाद खड़ा हो गया।
जैसे ही यह मामला दिल्ली सरकार की जानकारी में आया, मंत्री कपिल मिश्रा ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच और कानूनी कार्रवाई के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस प्रकार की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। कपिल मिश्रा ने स्पष्ट किया कि भारतीय पारंपरिक पोशाकों पर पाबंदी को लेकर वायरल हुआ वीडियो चिंताजनक है और इस पर त्वरित जांच होनी चाहिए।