अयोध्या के बाद अब सीतामढ़ी में दमकेगा पुनौरा धाम, बनेगा भव्य जानकी मंदिर

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही यह चर्चा तेज थी कि बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता के जन्मस्थल पर भी भव्य मंदिर का निर्माण होगा। यह इंतजार अब खत्म हो गया है। 8 अगस्त को पुनौरा धाम जानकी मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इससे पहले अयोध्या में 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन हुआ था और चार साल से भी कम समय में वहां भव्य मंदिर खड़ा हो गया।

विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में होगा विकास
सीतामढ़ी शहर से भी बड़े और व्यवस्थित स्वरूप में पुनौरा धाम का निर्माण किया जाएगा। बिहार सरकार ने ₹882.87 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी है। इसके तहत 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसकी कीमत ₹165.57 करोड़ होगी। भूमि मिलाकर मंदिर परिसर का कुल क्षेत्रफल 67 एकड़ हो जाएगा। अयोध्या के मंदिर की तर्ज पर यहां भी वही वास्तुशिल्प कंपनी डिजाइन तैयार कर रही है। प्रस्तावित मंदिर की ऊंचाई 156 फीट होगी, जो अयोध्या मंदिर से मात्र 5 फीट कम है।

सुव्यवस्थित सुविधाएं और आधुनिक ढांचा
मंदिर परिसर के पूर्वी छोर पर मुख्य प्रवेश द्वार और स्वागत केंद्र बनाया जाएगा। उत्तर दिशा में यात्री सुविधाएं और पुस्तकालय, दक्षिण में भंडारा स्थल व यज्ञ मंडप और पश्चिम दिशा में जानकी कुंड व संग्रहालय का निर्माण होगा। गर्भगृह को मध्य में रखा जाएगा, जिससे चारों दिशाओं से प्रवेश संभव होगा। सुरक्षा जांच, जानकारी केंद्र और नक्शा मार्गदर्शन की व्यवस्था होगी। बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए ई-कार्ट सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

पर्यटन और रोजगार के नए अवसर
माता सीता की जन्मस्थली पर बनने वाला यह मंदिर रामायण सर्किट का अहम पड़ाव होगा और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगा। निर्माण और पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों—जैसे गाइड, होटल, हस्तशिल्प, भोजनालय और स्थानीय व्यापार—में हजारों रोजगार सृजित होंगे। साथ ही, वेद पाठशाला, म्यूजियम और मिथिला हाट जैसी परियोजनाएं स्थानीय संस्कृति और पहचान को संरक्षित करेंगी।

पुनौरा धाम का कायाकल्प केवल एक धार्मिक स्थल के निर्माण तक सीमित नहीं, बल्कि यह बिहार की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और आर्थिक प्रगति का प्रतीक बनेगा। अयोध्या के बाद अब सीता माता की पावन भूमि भी एक भव्य और सुव्यवस्थित धार्मिक नगरी के रूप में देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here