अमित शाह ने सीतामढ़ी में जानकी मंदिर का भूमि पूजन किया, सीएम नीतीश भी मौजूद

आज बिहार के लोगों के लिए एक गौरवशाली अवसर है क्योंकि दशकों की प्रतीक्षा के बाद माता सीता के जन्मस्थल पुनौरा धाम में भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत हो गई है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर पुनौरा धाम में मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस नई योजना के लिए बधाई दी और कहा कि अयोध्या के बाद अब सीतामढ़ी में भी ऐसा मंदिर बन रहा है जो क्षेत्र के विकास का प्रतीक होगा। उन्होंने बिहार में पिछले वर्षों में हुए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया, जिसमें बिजली की मुफ्त व्यवस्था, सामाजिक पेंशन योजनाओं में वृद्धि, और 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 430 नई परियोजनाएं शामिल हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की है, जिससे सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विशेष आभार व्यक्त किया।

शिलान्यास के बाद अमित शाह और नीतीश कुमार ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और निर्माण स्थल पर शिलापट्ट का अनावरण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अमित शाह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्मृति चिह्न दिया गया।

सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी देंगे हरी झंडी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंजूरी से श्रद्धालुओं के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। अमित शाह ने सोशल मीडिया पर इस अवसर को मिथिलांचल और पूरे देश के लिए बेहद शुभ बताया।

‘सीता रसोई’ के जरिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था
मंदिर शिलान्यास समारोह के दौरान देश भर से आए संतों के लिए ‘सीता रसोई’ द्वारा नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। इस दौरान लगभग 12 हजार नवैद्यम लड्डुओं का भी वितरण किया जाएगा। भोजन में खीर, कचौड़ी, सब्जी, चटनी, रोटी और बिना चीनी की खीर शामिल हैं। यह सेवा महंत कौशल किशोर दास के आवासीय परिसर में प्रदान की जा रही है, जहां 1500 से 2000 संत मौजूद रहेंगे।

राजनीतिक बयानबाजी और सुरक्षा का संदेश
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन पर बहुत से घरों में खाना नहीं बना होगा और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सीतामढ़ी में धर्म के खिलाफ आवाज उठाने वालों को कड़ी सजा मिलेगी। केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शांति बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि मंदिर तो सरकार बनाएगी, लेकिन हमें समाज में किसी तरह की हिंसा या दंगा नहीं होने देना चाहिए।

भूमिपूजन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here