बिहार चुनाव से पहले बता रहे हार की वजह…राहुल गांधी के आरोप पर बोले अमित शाह

बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पर पुनौराधाम मंदिर और इसके परिसर के व्यापक विकास की भूमि पूजन समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और जानकी मंदिर के डिज़ाइन का अनावरण किया। अमित शाह ने इस दौरान राहुल गांधी पर वोटबैंक राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार चुनाव से पहले हार की वजह बताने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) की आलोचना करने के लिए निशाना साधते हुए कहा कि अवैध घुसपैठिए कभी भी वोट का अधिकार नहीं पा सकते।

अमित शाह ने पुनौराधाम मंदिर को केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि बिहार और मिथिलांचल के विकास की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि यहां से विद्या का एक महत्वपूर्ण केंद्र फिर से विकसित होगा। मोदी सरकार के नेतृत्व में मिथिला क्षेत्र का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने बताया कि मां जानकी के मंदिर के निर्माण पर लगभग 890 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि जीर्णोद्धार के लिए 137 करोड़ रुपये अलग से रखे गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति मातृशक्ति का सम्मान करती है और देश में हमेशा से माता की पूजा होती रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और अन्य धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण की प्रशंसा की।

SIR के समर्थन में अमित शाह ने सवाल उठाए कि क्या बिहार में घुसपैठियों को मतदाता सूची से हटाना चाहिए या नहीं। उन्होंने चुनाव आयोग को एसआईआर कराने का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी इसे रोकने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि घुसपैठिए उनके वोटबैंक हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से फिर से सत्ता में आएगी।

अमित शाह ने कांग्रेस पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए बताया कि पहले आतंकवादी घटनाओं के दौरान पाकिस्तान भाग जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने राहुल गांधी से वोटबैंक राजनीति बंद करने की अपील की और कहा कि कांग्रेस चुनावों में लगातार हार रही है।

उन्होंने रेल विकास की तुलना करते हुए कहा कि पूर्व में लालू प्रसाद बिहार में रेल विकास के लिए कम राशि खर्च करते थे, जबकि मोदी सरकार ने इस क्षेत्र में अब तक बड़े निवेश किए हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज का दिन गर्व का है क्योंकि अमित शाह के साथ भव्य सीता मंदिर का शिलान्यास हुआ। उन्होंने बताया कि 2005 से पहले राज्य में विकास की स्थिति बहुत खराब थी, शाम को लोग बाहर निकलना भी नहीं चाहते थे और रास्ते भी खराब थे। अब बिजली हर घर तक पहुंच चुकी है और राज्य सरकार इसे मुफ्त करने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here